![](https://indiaprimenews.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-01-at-13.51.39-780x405.jpeg)
अस्पताल में पॉकेट मार चोर को रंगे हाथ पड़कर लोगों ने जमकर कूटा
कटिहार,(बिहार):पलक झपकते पॉकेट से पैसे उड़ाने वाला शातिर चढ़ा पब्लिक के हत्थे, जमकर हुई धुनाई, कटिहार का सदर अस्पताल अपने कारनामों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहता है कभी लापरवाही की बात सामने आती है तो कभी भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें चर्चा में बनी रहती है, आज एक बार फिर कटिहार सदर अस्पताल चर्चा में है, इस बार चोरी के आरोपी युवक को पब्लिक ने पड़कर जमकर धुनाई कर दिया बताया जा रहा है शरीफगंज के रहने वाले मोहम्मद मुबारक ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मोहम्मद सद्दाम के परिजन के पॉकेट से रूपया उड़ा लिए, इसी दौरान जब मोहम्मद मुबारक पकड़ा गया तो पब्लिक ने सदर अस्पताल में खूंटे से बांधकर मोहम्मद मुबारक की जमकर पिटाई कर दी फिलहाल पिटाई की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।