India Prime News

उद्योग सर्वेक्षण के तहत स्वयं संकलन समूह का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

 

भारत सरकार के अधीन सांख्यिकी विभाग द्वारा बिहार के भागलपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के तहत स्वयं संकलन समूह का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 

आयोजक राजीव कुमार झा ने बताया कि बिहार जैसे एग्रो स्टेट में उद्योग की संभावनाओं और उद्यमी का रुझान किस तरफ है, उस बाबत ही इस सर्वेक्षण प्रशिक्षण का मकसद है। ताकि देश के जीडीपी में बिहार का योगदान, संबंधित डेटा भारत सरकार को उपलब्ध कराना है।

 

सांख्यिकी विभाग भागलपुर ज़ोन के तहत भागलपुर, बाँका, नौगछिया और सटे जिलों के उद्यमियों के साथ उद्योग की संभावना से जुड़ा ट्रेनिंग दिया गया। फ़ूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना और रोजगार के अवसर का डेटा भी सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version