मधुबनी: हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के द्वारा आयोजित 31वीं टी- ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते वुधवार को हो गया
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेंट विवेक ओझा, बीडीओ रजनीश शंकर झा, थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी,एम आलम, अंशु कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उसके बाद सभी अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बेहतर प्रदर्शन करने का शुभकामनाएं दी
उद्घाटन मैच जेसीसी जनकपुर बनाम 48वीं बटालियन जयनगर के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर जनकपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में नौ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाया. जबकि जवाब में उतरी 48वीं बटालियन की टीम 20 ऑवर में 133 रन ही बना सकी. इस प्रकार जनकपुर की टीम 45 रनों से विजयी हो गयी.
उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए एफसीसी टूर्नामेंट के प्रायोजक तेजस टीवीएस उमगांव के डायरेक्टर डॉo संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं. इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है
इस तरह का भव्य आयोजन होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं. वहीं बीडीओ श्री झा ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारिरिक व मानसिक विकास भी होता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होना सिखाता है
इसलिए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल में हार जीत तो लगी रहती है. हारे हुए टीम को आगे बेहतर करने के लिए नया ऊर्जा मिलता है
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवछ झा ने की. मौके पर अतिथि के रूप में विवेकानंद एकेडमी आवासीय स्कूल करुणा के एफ आलम, एफसीसी अध्यक्ष भूषण यादव, 31वीं टूर्नामेंट के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषिकेश झा, विनय कुमार, विकास कुमार, रमेश गुप्ता, संतोष महतो, रिजवान, मनोज कुमार, प्रमोद यादव, जितेंद्र यादव, शंकर मेहता, ब्रजेश मिश्रा, आशीष कुमार सहित एफसीसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. रोमांचक उद्घाटन मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी.