मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अन्तर्ग्रत 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के कार्यक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर एवं उमगांव में निशुल्क पशु-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में पशु चिकत्सा विभाग के डा॰ रविकांत और अर्जुन महता के द्वारा गाँव गोपालपुर एवं उमगांव के आस-पास के गांवों के लोगों के मवेशियों की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण किया एवं उन्हें बदलते मौसम में पशुओं की देखरेख संबंधी जानकारियाँ दी गयी
इन पशु चिकित्सा चिकित्सा शिविरों में 60 ग्रामीणों के 217 मवेशियों का इलाज किया गया । पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुपालकों को पशुओं की उन्नत नशलों के बारे में जानकारी दी गई
Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani