India Prime News

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया

आज सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया तथा कहा है कि गांव-गांव में जाकर वह स्मार्ट मीटर का बहिष्कार कर रहे हैं। ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने सासाराम में कहा कि वह जिस गांव में लोगों से मिलने जा रहे हैं।

 

वहां सभी लोग स्मार्ट मीटर की शिकायत कर रहे हैं। कई लोगों ने तो अपना स्मार्ट मीटर उखाड़ कर फेंक दिया है। ऐसे में अगर समय रहते सरकार ने स्मार्ट मीटर को लेकर सुधार का नया फैसला नहीं लिया, तो कांग्रेस पार्टी स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन खड़ा करेगी और जनहित के लिए सड़क पर उतर जाएगी।

 

 

उन्होंने सासाराम में बाबू जगजीवन राम के प्रतिमा स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों का पहले 500 रुपए प्रति माह बिजली बिल आती थी, उन्हें उतना ही बिजली खर्च करने पर 1200 से 1500 रुपए तक की बिजली रिचार्ज करना पड़ रहा है। ऐसे में जनता को राहत देने के बजाय लूट मची हुई है।

Exit mobile version