India Prime News

काले हीरे की तस्करी और गोरख धंधा पर उपायुक्त विजया जाधव का डंडा

काले हीरे की तस्करी और गोरख धंधा पर उपायुक्त का चला डंडा

बोकारो,(झारखंड):बोकारो जिले के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर हो रही काले हीरे की तस्करी और गोरख धंधा पर उपायुक्त विजया जाधव का डंडा चला है और बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे हैं कोयले के काले धंधे का अड्डा पकड़ा गया है। उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो सबडिवीजन के अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह में रूबी कॉल ब्रैकेट पर छापेमारी की और फिर यहां से 500 टन से ज्यादा स्टोर किया गया अवैध कोयला जप्त किया। इस अड्डे से चार पिक अप बैन, तीन ट्रक, एक मेक्सिको बाहन और तीन बाइक को जप्त करते हुए दो लोगों को दबोच लिया है।कोयले का यह गोरख धंधा रूबी कल विकेट्स के नाम पर किया जा रहा था और हर रोज ट्रकों से भरकर यहां से अवैध कोयला , देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता था। पुलिस को इसकी शायद जानकारी नहीं थी, या जानकारी थी भी तो वह कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं थी और बड़े पैमाने पर काला हीरा सीसीएल को कंगाल बनाकर तस्करों की जेब भर रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद बोकारो की उपायुक्त में इसे बेहद गंभीरता से लिया और फिर उनके निर्देश पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक छापेमार दस्ते ने मौके पर जाकर जांच की, छापा मारा और बड़े पैमाने पर चल रहे कोयले के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। यहां से कई वाहनों के साथ-साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। छापा मारने गई थी यहां पर कोयला स्टॉक को देखकर आश्चर्य में पड़ गई क्योंकि वह तय नहीं कर पा रही की कोयला का अवैध डिपो पकड़ में आया है या कोई कोयला खदान।

Exit mobile version