India Prime News

गैस सिलेंडर से लगी आग से एक व्यक्ति झुलसा, हालत गम्भीर

 

 

पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के फतेह टोला वार्ड नंबर 6 में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई।जिसमें दो आवासीय घर सभी सामान सहित जल कर खाक हो गया है। वहीं एक व्यक्ति आग से झुलस गया है ।घायल व्यक्ति का इलाज स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया गया कि आग बुझाने के क्रम में गृह स्वामी नंदू दास का पुत्र झुलस कर घायल हो गया।घायल का भाई मुकेश दास ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई।आग लगी देख आसपास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।और काफी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर आग बुझाया गया और सिलेंडर विस्फोट होने से बच गया।और बड़ी घटना होने से बच गई।वही आग बुझाने के दौरान सिलेंडर के आग से नंदू दास का बीस वर्षीय पुत्र अजित दास झुलस गया ।अगलगी में दो आवासीय घर,घर मे रखे चावल,गेहू,आटा,कपड़ा और बीस हजार नगद सहित सभी सामान जल गया।अगलगी की सूचना पर सीओ मोनिका आनंद घटना स्थल पर पहुची और क्षति का आकलन किया।

Exit mobile version