India Prime News

घास काटने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत

पूर्वी चम्पारण के सुगौली थाना क्षेत्र के छेगराहा में घास काटने गए व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई।मृतक थाना क्षेत्र के घटना उत्तरी सुगांव पंचायत का निवासी है।यह घटना मंगलवार की अपराह्न की है।

 

 

छेगराहा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजद नेता अखिलेश झा ने बताया कि पंचायत के छेगराहा गांव के वार्ड 4 का नयका टोला निवासी कलाम मियां (38 ) मंगलवार की शाम पशु के लिए घास लेने गया था। उसी क्रम में रेल लाइन किनारे पैर फिसल गया और पानी भरे गढ्डे में गिर कर डूब गया।उसके डूबने की जानकारी मिलने पर परिजनों सहित ग्रामीण वहां पहुंचे और इसकी जानकारी अंचलाधिकारी और पुलिस को दी। साथ हीं ग्रामीणों ने डूबे व्यक्ति की खोजबीन शुरू की पर डूबे व्यक्ति का शव नही मिला।

 

घटना के दूसरे दिन बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिला आपदा विभाग की टीम आयी है।जो डूब गए व्यक्ति की खोजबीन में जुटी है।समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का शव नही मिला है।बताया गया कि वह मजदूरी कर अपने सात बच्चों का परवरिश करता था।वहीं डूब कर मरने पर उसके परिवार के लोग काफी मर्माहत है।उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्तपन हो जायेगी।

Exit mobile version