चंदवा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
India Prime News
चंदवा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
चंदवा,(झारखंड):राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चंदवा ने बुधवार को स्थानीय खेल स्टेडियम में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया। मौके पर आरएसएस के झारखंड प्रान्त के बौद्विक प्रशिक्षण प्रमुख ज्वाला तिवारी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि हिन्दू पंचांग में आश्विन मास की पूर्णिमा का खास महत्व है। कहा कि हिन्दू समाज वर्षों से इस दिन शरद पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनाती आ रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूरे वर्ष में केवल इसी दिन चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है और अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण रहता है। पृथ्वी पर शीतलता, पोषक, शक्ति एवं शांति रूपी अमृत वर्षा करता है। चन्द्रमा की किरणें विशेष अमृतमयी गुणों से युक्त रहती है, जो कई बीमारियों का नाश करती है। कहा कि वैज्ञानिक भी मानते है कि शरद पूर्णिमा की रात स्वास्थ्य व सकारात्मक परिणाम देने वाली होती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश प्रसाद ने किया तो वही खंड कार्यवाह डा अनिल ने शाखा लगाई. मौके पर नरेन्द्र अग्रवाल, राजेश चंद्र पाण्डेय, निर्मल शर्मा,महेन्द्र अग्रवाल,प्रेमशंकर भगत,संदीप कानोडिया, राजू सिंह, रविंद्र प्रशाद,संतोष साहू, राजकुमार पाठक,रमण महतो, मोहिनीश कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, राजन विश्वकर्मा,राकेश सिंह, विष्णु गुप्ता,अजय साहू, विजय साहू,संजू साहू,नारायण गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद,जयेश वरु,लाल कौशल नाथ शाहदेव,श्याम करण साहू, रामकरण साहू,सुरेंद्र वैद्य, अजय वैद्य, पप्पू आजाद,अमर लाल,प्रहलाद वर्मा, प्रशांत सिंह, हिमांशु सिंह,हरी सिंघल,मनीष उर्फ़ चंदो, सचिन, दारा सिंह,राकेश सिंह, अनूप साहनी, जयशंकर,विक्की शर्मा,नारायण साहू,दीपक निषाद समेत बड़ी संख्या में नारी शक्ति व सैकड़ो स्वयं सेवक मौजूद थे.