India Prime News

चुनावी हलचल तेज, विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे पूर्व विधायक के आवास

 

भागलपुर: सोमवार को विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल से मिलने भातोरिया पंचायत के बिहारीपुर गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे।

वहां दोनों के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल हमारे पार्टी के शीर्ष नेता हैं और वह एक अच्छे मार्गदर्शक भी हैं। 2025 के विद्यानसभा चुनाव में इन्हें फिर से नाथनगर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जाए।इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री को इन सारी बातों से अवगत कराउंगा। क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीद है कि अगर नाथनगर विधानसभा से जदयू के टिकट पर पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल का अगर टिकट मिल जाती है तो सुनिश्चित जीत हासिल करेगी। वहीं पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने बताया कि नाथनगर का जनता काफी उत्साहित है मुझे टिकट मिलने का कयास लगाया जा रहा है ।

 

अगर हमें टिकट मिलती है तो मैं जनता के प्रति काफी अग्रेषित रहूंगा। विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी कुणाल रत्न प्रिय के आवास पर पहुंचे और वहां उनको अंग वस्त्र एवं बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद वहां सभी कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया। इस मौके पर विपिन बिहारी, शिशुपाल भारती संजय राम धनंजय मंडल, प्रदीप यादव, अभिषेक यादव आदि मौजूद थे।

नाथनगर से विवेक कुमार का रिपोर्ट

Exit mobile version