India Prime News

छज्जा निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने अपने छत पर दुनाली बंदूक से फायरिंग कर दिया

खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। डेहरी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपी बिगहा में एक मकान के छज्जा निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने अपने छत पर दुनाली बंदूक से फायरिंग कर दिया।

 

 

हथियार लहराने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हथियार लहराने वाले मिथिलेश कुमार को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार का गोपी बिगहा में मकान का निर्माण हो रहा है। जिसमें ऊपरी तल्ले में छज्जा निकाला जा रहा है। दूसरा पक्ष ओमप्रकाश सिंह ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि मिथिलेश कुमार ने अपने घर के छत पर से दोनाली बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी तथा हथियार लहरा कर धमकाया। ओम प्रकाश सिंह के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सरेआम लाइसेंसी हथियार निकाल कर फायरिंग करना एवं उसका प्रदर्शन करने तथा धमकी देने के आरोप में मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर दिया गया है और हथियार को जप्त कर दिया गया।

Exit mobile version