India Prime News

जमुई जिले में अभिनंदन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

जमुई जिले में अभिनंदन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

जमुई,(बिहार):जमुई जिले में अभिनंदन समारोह में पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।इस दौरान मीडिया के सवालों का चिराग पासवान ने जवाब देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।चिराग ने कहा राहुल गांधी जिस तरह से चुनाव में झूठ बोलने का काम किया उसी तरह सदन के पटल पर भी झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। संविधान खतरे में है आरक्षण खत्म हो जाएगा विपक्ष जो इन बातों को झूठा प्रसारित कर रहा है इसका पहले वह जवाब दे। दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है प्रधानमंत्री जी ने भी यह कह दिया है।तेजस्वी के बिहार दौरा करने पर चिराग पासवान ने कहा जब सत्ता में यह लोग रहते हैं तो गाड़ी का शीशा तक नहीं उतारते हैं अगर चुनाव नहीं हो तो यह लोग कभी भी दौरा नहीं करेंगे इस दौरा का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा जो हाल 2024 में हुआ वही हाल 2025 में भी होगा। साथ ही तेजस्वी पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा जो कल तक नौकरी देने का दावा कर रहे थे आज जब बिहार में पुल गिर रहा है तो इसकी जिम्मेदारी यह क्यों नहीं लेते हैं यह लोग सिर्फ सिलेक्टिव नेरटिव सेट कर बात करते हैं।

Exit mobile version