India Prime News

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क (HPV) टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क (HPV) टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

शुभम कुमार/भागलपुर:जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भागलपुर के PSM विभाग के टीकाकरण कक्ष में 9 से 14 वर्ष तक के बच्चियों का मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत ” बच्चेदानी के मुंह के कैंसर” से बचाव हेतु निःशुल्क एचपीभी (HPV) टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से फीता काटकर किया गया l जिसमें राजकीय सुंदरवती बालिका मध्य विद्यालय बरारी के 29 छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। इस अवसर पर जलमंच जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर के के सिन्हा एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक प्रसाद ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण से बच्चियों को गर्भाशय के मुख के कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है।जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण मेडिकल कॉलेज के पीएसएम भवन स्थित टीकाकरण कक्ष एवं सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में दिया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि 420 डोज एचपीवी वैक्सीन जिला को प्राप्त हुआ है, जिसे राज्य स्तर से दूसरा लाट प्राप्त होने से पहले खत्म कर दिया जाएगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा ने कहा सभी हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल 9 से 14 वर्ष तक के छात्राओं की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सके। इस अवसर पर विभागाध्य (HOD) डॉक्टर कामरान फजल, डीपीएम मानीभूषण झा, डॉक्टर फिरोजा तबस्सुम (एचपीवी टीकाकरण नोडल अधिकारी)एवं अन्य डॉक्टर के साथ ही डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पीसीआई, यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे l

संवाददाता

Exit mobile version