India Prime News

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किसान योगेंद्र यादव के खेत में लगे धान का निरीक्षण किया

नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के गौराचौकी पंचायत पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किशनपुर मौजा के किसान योगेंद्र यादव के खेत में लगे धान का निरीक्षण किया ।

 

वहीं भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि खेतों में धान का फसल का पैदावार अच्छा हुआ है। इसी को लेकर कटनी प्रयोग था ।धान का फसल काफी अच्छा है ।भविष्य में हम लोग इस पैदावार को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं ।

 

इस पर भी विचार कर रहे हैं। वहीं अच्छे धन का पैदावार सबौर _30 बीजका प्रयोग किया गया था। जो काफी अच्छा साबित हुआ ।जल का बेहतर प्रबंधन और सिंचाई की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर जगह-जगह चेक डैम बनाने के लिए किसानों से बातचीत कर विचार किया जा रहा है ।

 

वही किसान योगेंद्र यादव ने बताया कि अगर यहां चेक डैम बन जाए तो हम लोगों को फसल पैदावार करने में काफी सहूलियत होगी। वही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों का जमीन बाईपास के उस पर है जो की बाईपास बन जाने से हम लोगों को खेत में जाने से परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

 

 

अगर हम लोगों को ओवरब्रिज या अंडरपास हो जाए तो हम लोगों को खेती करने में बहुत सारी सुविधा हो सकती है ।वही इस पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ।हमें इसके लिए लिखित जानकारी दें ।हम लोग इसके बारे में NH प्रबंधन से बात करेंगे।

नाथनगर प्रखंड से विवेक कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version