ट्रांसफार्मर पर गिरा ठनका,लगी आग
आरा,(बिहार):मानसून के आने के बाद भोजपुर जिले के सभी इलाकों में बारिश हो रही है। ताजा मामला आरा शहर के बड़ी मठिया की है बारिश हो रही थी तभी एक ट्रांसफार्मर पर ठनका गिर गया जिसके कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जैसे ही बिजली विभाग को सूचना मिली सुरक्षा को लेकर बिजली उस इलाके की काट दी गई। नया ट्रांसफार्मर का लगाने के बाद शनिवार की शाम को बिजली महादेवा रोड, अस्पताल रोड सहित अन्य इलाकों में बिजली व्यवस्था ठीक हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को ही दोषी ठहरा दिया, जबकि विभाग के पदाधिकारियों का कहना था कि इसमें जब ठनका ही गिर गया तो हम क्या कर सकते है। यह तो आपदा है। बहरहाल मानसून के शुरुआत होते ही ठनका गिरने की भी प्रक्रिया शुरु हो गया है।