सड़क किनारे प्रसव: ट्रैफिक के जाम में फंसी गर्भवती महिला ने दी एक नवजात शिशु को जन्म। सड़क की हालत सुधारने की मांग, स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ा,
भागलपुर के सुलतानगंज में सड़क की बुरी हालत और लगातार लगने वाले जाम ने आम जनता का जीवन बर्बाद कर दिया है। रविवार शाम को, एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने से पहले ही सड़क किनारे प्रसव करना पड़ा। यह घटना प्रखंड कार्यालय के समीप हुई, जहां महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, लेकिन जाम में फंसे टोटो चालक ने उसे सड़क पर उतारकर भाग निकलने का प्रयास किया।
महिला मसदी पंचायत के राज गंगापुर की निवासी है और उसने सड़क पर ही अपने बेटे को जन्म दिया। उसके सास-ससुर और आसपास की महिलाओं ने मदद की, जबकि रेफरल अस्पताल की एक कार्यकर्ता ममता दीदी ने मौके पर आकर प्रसव में सहायता की। उन्होंने दुकानदार से ब्लेड और धागा मंगवाकर गर्भ का नाल काटा और नवजात को सुरक्षित करने की कोशिश की।
इस घटना ने स्थानीय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिन्होंने सड़क निर्माण में हो रही देरी और जाम के कारण जीवन के संकट को दर्शाने के लिए आवाज उठाई है। पिछले छह महीनों से आधी अधूरी सड़क के कारण एंबुलेंस भी जाम में फंस जाते हैं, जिससे मरीजों को समय पर चिकित्सा नहीं मिल पाती है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि ऐसी घातक घटनाओं से बचा जा सके।