India Prime News

तकनिकी खराबी के कारण वायु सेना के हेलीकॉप्टर बाढ़ के पानी में गिरा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के औराई में वायु सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट सहित चार जवान थे। हेलीकॉप्टर औराई के वेसी गांव के चौर में पानी में गिर गया। वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर पहले सीतामढ़ी में राहत सामग्री वितरित किए उसके बाद औरई प्रखंड के भरतुआ पंचायत स्थित वेसी गांव में जो पानी से घिरा हुआ था वहां राहत सामग्री गिरना था।

 

राहत सामग्री गिरने के लिए हेलीकॉप्टर नीचे आने के लिए जब चक्कर लगा कर बांटना शुरू किया तभी इंजन में कुछ खराबी का एहसास पायलट को होने के बाद उसे गांव से तत्काल हटाकर पानी की तरफ ले गए जहां वह गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण वह गिर गया। हेलीकॉप्टर गिरने के बाद गांव के लोग नाव लेकर हेलीकॉप्टर से पायलट और जवानों को निकालने का काम किया। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट जख्मी हो गए बाकी जवान को हल्की फुलकी चोट लगी। मुजफ्फरपुर में वायु सेवा का हेलीकॉप्टर गिरने की यह पहली घटना है। ग्रामीणों ने पहले जवानों को निकालकर नाव से किनारे ले गए। घायल जवान को स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराए गया उसके बाद प्रशासन द्वारा उसे वहां से मुजफ्फरपुर वाहन से भेज दिए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहत सामग्री पटना से आई थी जिसे वेसी गांव के लोग बाढ़ से घिरे हुए हैं वहां गिरना था। हेलीकॉप्टर जब औराई के वेसी गांव पर चक्कर लगा रहे थे नजदीक आकर राहत सामग्री गिरा रहे थे उसी समय पायलट को हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी का एहसास हुआ तो उसने तुरंत हेलीकॉप्टर को पानी की तरफ लेकर चले गए और अचानक हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया। हेलीकॉप्टर नीचे रहने के कारण क्षतिग्रस्त नहीं हुआ लेकिन हेलीकॉप्टर पानी में डूबा हुआ है।

 

घटना की सूचना पर डीएम सुब्रतो कुमार सेन एसपी राकेश कुमार शाहित जिले के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। उससे पहले और आई और कटरा प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे। जहां से जिले के बढ़िया पदाधिकारी को सारी जानकारी दिए गए। जबकि घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के बढ़िया पदाधिकारी की घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे घटनास्थल मुजफ्फरपुर जिला से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। हालांकि वह क्षेत्र पानी में घिरे होने के कारण घटनास्थल पर लोगों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एस एस पी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दुर्घटना में घायल हुए जवानों को जिला प्रशासन के गाड़ी से एस के एम सी एच ले जाकर भर्ती कराया गया। शाम को पटना से वायु सेवा का दूसरा हेलीकॉप्टर पहुंच कर पायलट सहित चारों जवानों को पटना ले गए। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पानी में पड़ा हुआ है।

Exit mobile version