India Prime News

दिल्ली पब्लिक स्कूल में रोबोटीक के माध्यम से होगी अब पढ़ाई

 

भागलपुर: शिक्षा जगत मे शिक्षण संस्थानो के द्वारा अपने आप को एक अलग ढंग से पेश करनी की होड़ लगी हुई है ऐसा ही अब कुछ होने जा रहा है

 

भागलपुर के डीपीएस स्कुल मे . जी हाँ हम बात कर रहे है भागलपुर सबोर बाबूपुर स्थित डीपीएस स्कुल की जिसमे अब रोबोर्ट के माध्यम से पढ़ाई होगी। छात्र आसानी से हिंदी इंग्लिश मे अपना सवाल इस रोबोर्ट से पूछ सकते है।

किसी भी बिषय की जानकारी इस रोबोर्ट से छात्र आसानी से ले सकते है।स्कुल की प्रिंसिपल ने बताया की यह बिहार मे पहला ऐसा उठाया गया कदम है जो छात्रों के हित के लिए अच्छा है।

आपको बतादे की डीपीएस स्कुल के बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए भी एक सहरानीय कदम उठाया गया है दरअसल यहाँ के बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए आस पास के गांव ले जाकर न केवल वहां के बच्चों की मदद करवाते है बल्कि स्कुल के बच्चों के द्वारा गांव के बच्चों को पढ़वाया भी जाता है।

इस दौरान प्रिंसिपल ने यह भी बताया की स्कुल के बच्चे ये काम कर काफी खुश होते है साथ ही अब स्कुल के बच्चे काफी उत्साहित है रोबोटीक से मिलने एवं बात करने के लिए। बहरहाल अब देखना यह होगा रोबोर्ट से डीपीएस स्कुल के छात्रों को कितना फायदा मिलता है।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version