India Prime News

नरसिंह भगवान मंदिर प्रांगण में श्री गणेश,श्री राम,श्री लक्षमण,सीता व शनि देव की प्रतिमा स्थापित की गई

नरसिंह भगवान मंदिर प्रांगण में श्री गणेश,श्री राम,श्री लक्षमण,सीता व शनि देव की प्रतिमा स्थापित की गई

नाथनगर के नसरतखानी स्थित नरसिंह भगवान मंदिर प्रांगण में आज तीसरे दिन सोमवार को श्री गणेश, श्री राम, श्री लक्षमण, सीता व शनि देव की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसके बाद बनारस से आये पंडितों के द्वारा पूजा पाठ वो हवन कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर वार्ड 11 की पार्षद सविता देवी, अमरकांत मंडल, पीयूष जैन, राजेश जैन समेत काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

Exit mobile version