India Prime News

नवगछिया के एक पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने को लेकर लोगों ने की मांग

नारायणपुर(नवगछिया ): नगरपारा दक्षिण में बना रहे जयपुर चुहर पूरब पंचायत भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाने का मांग जिला अधिकारी भागलपुर से शुक्रवार को एक शिस्ट मंडल ने मिलकर किया है।

 

 

आवेदन वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा और राजेश शर्मा के नेतृत्व में दिया गया। ग्रामीणों ने मुखिया रंजीता कुमारी और मुखिया के पति किशोर पंडित की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली स्वार्थ सिद्धि पर आधारित है। पंचायत हित का नहीं है। जिला पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को दिया गया।

 

 

आवेदन में कहा गया है कि यदि नगरपारा दक्षिण में भवन का निर्माण कार्य रोक कर जयपुर चुहर पूरब पंचायत में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन अनशन पे बैठेंगे।

 

 

पंचायत के समाजसेवी पशुपति यादव ने कहा कि यदि पंचायत सरकार भवन पंचायत में बनाना है तो मैं जमीन देने के लिए तैयार हूं। मेरे परिवार के द्वारा बिजली ग्रिड सहित थाने में जमीन दिया गया है। मुखिया ने हमसे विचार विमर्श नहीं किया। मैं आज जमीन में उपलब्ध करवा देता ।

Exit mobile version