India Prime News

नशा मुक्ति दिवस को लेकर सैंडिस कम्पाउन्ड से निकाली गई जागरूकता रैली

 

 

भागलपुर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन भागलपुर एवं भारत स्काउट गाइड भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सेंडिस कंपाउंड भागलपुर से पूर्वाहन 10:00 बजे नशा जागरूकता रैली निकाली गई।

 

इस रैली को जिलाधिकारी भागलपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।नशा जागरूकता रैली सैंडिस कंपाउंड भागलपुर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में समाप्त हुई ।इस अवसर पर स्काउट/गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा जागरूकता से संबंधित बैनर तख्ती एवम बहुत सारे रंगीन झंडे के साथ नारा भी लगाया गया।

 

जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के 150 स्काउट/ गाइड /रोवर/रेंजर एवं संस्था के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग लिया।कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला सचिव श्री प्रवीण कुमार झा ,जिला संगठन आयुक्त श्री विपिन कुमार सिंह, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर की गाइड कैप्टन श्रीमती प्रेरणा भारती ,मारवाड़ी पाठशाला इंटर स्कूल भागलपुर के स्काउट शिक्षक श्री आशिक अनुपम ,रोवर शिवम कुमार ,उदय भारती, रेंजर विद्या कुमारी, सिमरन ,श्वेता कुमारी, सोनाली भारती ,रौशन खातून के साथ-साथ क्राइस्टचर्च बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर, सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर विद्यालय मीरजानहाट भागलपुर,दुर्गा चरण उच्च विद्यालय भागलपुर ,झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर,मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर के स्काउट/गाइड ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version