India Prime News

नाबालिग दोस्त के साथ पिस्तौल खोलने के दौरान चली गोली से हुई थी तपस्वी की मौत

नाबालिग दोस्त के साथ पिस्तौल खोलने के दौरान चली गोली से हुई थी तपस्वी की मौत । एसपी ने किया खुलासा । घटना में प्रयुक्त पिस्तौल सहित एक देशी कट्टा के साथ पकड़ाया नाबालिग ।

मुंगेर : वासुदेवपुर थानान्तर्गत शेरपुर में 23 सितम्बर की रात 11 बजे 17 वर्षीय तपस्वी कुमार की गोली लगने से मौत मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मृतक के एक 14 वर्षीय नाबालिग दोस्त को पकड़ा है। पकड़ाए नाबालिग ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कबूल किया कि दोनों दोस्त रात में पिस्तौल खोल रहे थे, तभी फायर हो गया और गोली तपस्वी के सीने में जा लगी थी। पकड़ाए नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल जिसे घटनास्थल पर ही छिपाकर रख दिया गया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

 

 

 

इसके अलावा पकड़ाए नाबालिग के पास से पुलिस ने एक और देशी कट्टा भी बरामद किया है। मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतक और पकड़ाया 14 वर्षीय नाबालिग दोनों दोस्त था। दोनों हथियार भी रखते थे। घटना की रात दोनों दोस्त घर से 200 मीटर दूर स्कूल के समीप पिस्तौल को खोलकर चेक कर रहे थे। तभी पिस्तौल से फायर हो गया और गोली 17 वर्षीय तपस्वी कुमार के सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर तपस्वी का मौसेरा भाई प्रशांत कुमार वहां पहुंचा। इसके पश्चात गोली से लथपथ तपस्वी को उठाकर प्रशांत व शिवम सदर अस्पताल लाए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक की मां संजू देवी के बयान पर वासुदेवपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया गया था । एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी अनुसंधान चल रहा है। पकड़ाए नाबालिग को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Exit mobile version