India Prime News

निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, मैदान में बचे 11 प्रत्याशी

निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, मैदान में बचे 11 प्रत्याशी

लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्रों की स्कूटनी (जांच) का कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया। स्कूटनी के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल परहिया और बैजनाथ सिंह के नामांकन पत्र में त्रुटियां पाए जाने पर उनके नामांकन रद्द कर दिए गए। इसके बाद मनिका विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे को चुनौती देंगे। दूसरे दिन लातेहार के अधिवक्ता अरविंद लाल के द्वारा 4 घंटे लगातार बहस करने के बाद कांग्रेस से बागी हो कर लड़ रहे चुनाव प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव को नामांकन पत्रों को स्कूटनी में स्वीकृति मिल गई वही मुनेश्वर उरांव लातेहार के कांग्रेस जिलाध्यक्ष हैं और पार्टी से अलग होकर निर्दलीय रूप में मनिका विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनके नामांकन की स्वीकृति से समर्थकों में हर्ष का माहौल है। मंगलवार को समर्थकों ने जश्नन मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। समर्थकों का कहना है कि उरांव का चुनाव में उतरना कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होगा, वहीं क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद भी बनेगा।उधर, चुनाव मैदान में बचे अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी भी जोर-शोर से अपने प्रचार अभियान में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरेकृष्ण सिंह और कांग्रेस के रामचंद्र सिंह उम्मीदवार भी अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। भाजपा जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस ने झारखंड के स्थानीय मुद्दों मईया सामान्य योजना और क्षेत्रीय विकास के मुद्दे को प्रमुखता दे रहा है।

Exit mobile version