India Prime News

निर्मांधीन मन्दिर का गेट गिरने से मजदूर हुए घायल

निर्मांधीन मन्दिर का गेट गिरने से मजदूर हुए घायल

कैमूर,(बिहार):सांसद मद से बनाया जा रहा चंडी मंदिर का गेट निर्माण से पहले ही गिर कर हुआ ध्वस्त, नीचे दबकर 7 मजदुर गंभीर रूप से हुए घायल,गंभीर हालत में बेहतर इलाज के 4 मजदूरों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर रेफर,घटना के बाद लोगों में मचा अफरा तफरी, मजदूरों ने ठेकेदार और इंजीनियर पर सेंट्रिंग में लापरवाई का लगाया आरोप,वही भभुआ सदर अस्पताल पहुंचा घायल मजदुर का भाई अमित कुमार ने बताया कि नुआंव थाना क्षेत्र के गर्रा गांव में सांसद मत से गर्रा गांव में चंडी मंदिर के गेट का निमार्ण कराया जा रहा था किसको सांसद अश्विनी चौबे द्वारा गेट बनाने के लिए फंडिंग पास कराया गया था, जिसका आज ढलाई किया जा रहा तभी अचानक गेट गिर गया जिसमे काम कर रहे सभी 7 मजदुर गेट के गिरने से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए,इसके बाद सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए नुआंव पीएचसी ले जाया गया,जहां से चिकित्सक ने चार लोगों को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि तीन लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई है जिनका इलाज नुआंव पीएससी में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर किया जा रहा है, मजदूर ने बताया कि जो मुख्य गेट बन रहा था उसमें ठेकेदार की लापरवाही के कारण वह गेट गिर गया है जो कि हम लोग पहले ही उनसे कह रहे थे कि गेट का सेंटरिंग अच्छी तरीके से नहीं किया गया है जो की गिर सकता हैउसके बावजूद भी वह नहीं माना और काम कराते रहा नतीजा यह हुआ कि अचानक ढलाई करने के दौरान गेट गिर गया जिसमें कुल 7 मजदूर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जो कि घायलों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहुका गांव निवासी शिव वचन बिंद का 47 वर्षीय पुत्र सुग्रीव बिंद एवं सुरेश कुमार का 19 वर्ष से पुत्र गुड्डू कुमार, तथा जगदीश राम का 18 वर्ष से पुत्र रंजन कुमार एवं नुआव थाना क्षेत्र के गर्रा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राम का 50 वर्षीय पुत्र छांगुर राम, एवं हनुमान कुमार जो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है वही तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई थी जिनका नुआंव पीएचसी में इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version