India Prime News

पीजी होम साइंस विभाग की छात्राओं ने स्कूल के बच्चों को सिखाया स्वच्छता का पाठ

 

भागलपुर: स्वच्छता अभियान प्रोजेक्ट वर्क के तहत गुरुवार को पीजी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग के सेमेस्टर वन की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ शेफाली के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नाथनगर के रैन बसेरा गली स्थित सावित्री आदर्श विद्या विहार स्कूल में सफाई अभियान चलाया।

 

मौके पर छात्राओं ने स्कूल परिसर में सफाई भी की और वहां के स्टूडेंट्स को स्वच्छता के लाभ बताए। विभाग की छात्राओं ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास के परिसर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया। बच्चों को भोजन के पूर्व साबुन से हाथ धोने की आदत डालने को कहा। साथ ही गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।

 

 

छात्राओं ने स्कूल के बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने, कचड़ा फेंकने के लिए निर्धारित स्थान का उपयोग करने, कक्षाओं और स्कूल के परिसर को साफ रखने आदि का संकल्प दिलाया। छात्राएं हाथ में पोस्टर पर स्लोगन लिखकर छात्रों को जागरूक कर रही थी।

 

 

पीजी होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली ने बताया कि विभाग की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा। विभाग पठन-पाठन और रिसर्च के साथ-)साथ सामाजिक सरोकार के तहत भी अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए तत्पर और कटिबद्ध है।

 

उन्होंने कहा कि अपने आस पड़ोस को स्वच्छ बनाए रखना लोगों की नैतिक जिम्मेवारी भी है। इस अवसर पर पोषण संघ भागलपुर चैप्टर के कन्वेनर डॉ फारुक अली, पीजी होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली, रिसर्च स्कॉलर गुलाफशा परवीन सहित विभाग की छात्राएं उपस्थित थी।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version