India Prime News

पीरपैंती में चौथा स्तंभ पत्रकार के साथ हुई छिनतई व मारपीट, पुलिस बनी रही मूक दर्शक

 

 

भागलपुर एक बार फिर बिहार के भागलपुर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुई है। इसी बाबत आज पीढ़ित पत्रकार अमन कुमार ने उक्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक लिखित शिकायत की है।

 

बताते चलें कि अमन कुमार के पड़ोसी ने इसके साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मानवाधिकार संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह ने प्रशासन से उचित जांच कर उक्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

 

 

उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला काफी निंदनीय घटना है।वहीं पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है,जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version