India Prime News

बहियार में मिली लाश मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया खुलासा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

भागलपुर पीरपैंती थाना अंतर्गत रशीदपुर बहियार में दो दिसंबर के अहले सुबह एक व्यक्ति का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था।साथ ही साथ कुछ ही दूरी पर एक हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लेस मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR11AY8979 लावारिस हालत में बरामद किया गया था।

 

मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव की पहचान पूर्णिया जिले के बी कोठी थाना क्षेत्र के ओरलाहा रघुवंशनगर के रहने वाले नंदलाल साह के रूप में की गई कहलगांव के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने गुरुवार को पीरपैंती थाना स्थित थानाध्यक्ष कार्यालय में पुoनिo सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार के मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दिए कि पीरपैंती थाना के रसीदपुर बहियार में दो दिसंबर को मिले शव को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार की है.उन्होंने बताया कि करीब 72 घंटे के भीतर पुलिस अपनी कार्रवाई करती हुए दोनों आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही है,साथ ही साथ इस हत्या में सम्मिलित अन्य आरोपी को पकड़ने को लेकर पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है।

 

डीएसपी ने बताया कि शव की पहचान मृतक के पुत्र मनीष कुमार भारती के लिखित आवेदन के आधार पर पीरपैंती थाना कांड संख्या 543/24 धारा 103(1)238 B.N.S अज्ञात के विरुद्ध कार्य दर्ज किया गया था।
हत्या का कारण
गिरफ्तार आरोपी जुली देवी मृतक नंदलाल साह को मुबोला मौसा कहती थीं, जो उसके घर आता जाता रहता था। जुली देवी का एक बॉयफ्रेंड था,जो उसको पसंद नहीं था कि मृतक नंदलाल साह उसके घर आए।

 

दोनों प्रेमी प्रेमिका ने एक साजिश रची जिसमें उनका प्लान था कि मृतक नंदलाल साह से कुछ पैसा उगाही कर के इसको सब दिन के लिए रास्ते से हटा दिया जाए। जुली देवी के बॉयफ्रेंड ने अपने चार अन्य दोस्त से मिलकर चिहिंत स्थान पर महिला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए।

 

तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी हुए गिरफ्तार

घटनास्थल पर वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु F.S.L टीम और डॉग स्कॉर्ड टीम को भी बुलाया गया था, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर इस घटना में शामिल पीरपैंती थानाक्षेत्र के रहने वाली श्रवण मंडल की पत्नी जुली देवी व मो पप्पू के पुत्र मो मुसादिक आलम को गिरफ्तार किया गया है

 

गिरफ्तार आरोपी ने कहा
गिरफ्तार हुए आरोपी मो मुसादिक ने कहा कि हम लोग की गैंग लुट पाट का काम करती थी,जिसमें मैं कुछ दिन पहले ही गैंग से जुड़ा हूं।दुकान से ब्लेड खरीदा था जिससे नंदलाल साह की हत्या किया

 

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
अर्जुन कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव दो
पुoनिo सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुoअoनिo जितेश प्रसाद पीरपैंती थाना पुoअoनिo बबलू कुमार सिपाही 140 जितेंद्र कुमार,अंगरक्षक डीएसपी दो महिला और पुरुष शस्त्र बल पीरपैंती थाना

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version