बिहार के मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता से बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया चार लाख रुपिया..पोस्ट ऑफिस से रुपिया निकालकर झोले में रखकर पैदल जा रहे थे अधिवक्ता..पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर .कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर के पास की घटना..पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर परिसर में अपराधियों ने अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा से झोले में रखे चार लाख रुपये झपट लिए. छिनतई के बाद अधिवक्ता अपराधियों के पीछे से शोर मचाए..अपराधी तेजी से बाइक से फरार हो गए..मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई..
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन किया..अधिवक्ता ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है..पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला जिसमे दो अपराधी झोला छीनते दिख रहे हैं.बताया जा रहा है की बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. झोला छीनने के बाद दो अपराधी बाइक पर सवार होकर जूरन छपरा की ओर भाग निकले. .छिनतई के बाद पीड़ित अधिवक्ता शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे दौड़े लेकिन, बदमाश पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त कर रही है.
अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा ने बताया है कि योगियामठ धोबिया गली में रहते हैं. उनकी बेटी देहरादून में एमडीएस की पढ़ाई कर रही है. बेटी की कॉलेज फीस जमा करने के कराने के लिए रुपिया निकाला था..पंकज मार्केट स्थित बैंक में बेटी के खाते में जमा करने जावर थे..रुपिया झोला में रखकर पैदल जा रहा था..घाट लगाए अपराधियों ने डाकघर के पूर्वी गेट से पहले परिसर में बाइक सवार पीछे से तेजी में आकर झोला झपटकर भाग गए..हल्ला होने पर स्थानीय कुछ लोग पकड़ने के लिए दौरे लेकिन वह फरार हो गया…पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि अपराधी बैंक के अंदर से ही अधिवक्ता का पीछा कर रहा था. एक बदमाश पोस्ट ऑफिस के अंदर आगे-पीछे कर रहा था.जैसे ही वह रुपये निकासी के बाद झोला लेकर बाहर निकला. उसके पीछे से आया बदमाश झोला छीन कर फरार हो गया. पूरे मामले में नगर थानाध्यक्ष सरत कुमार ने बताया की दोनो अपराधी पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी में दिखे हैं..पहचान किया जा रहा है।