India Prime News

बारिश की वजह से रेल इंजन कारखाना में घुसा पानी

बारिश की वजह से रेल इंजन कारखाना में घुसा पानी

मुंगेर,(बिहार):जिले में लगातार मुसराधार बारिश की वजह से एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना जलमग्न हो गया जिस कारण से कार्यरत रेल कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि वहीं उत्पादन क्षमता भी बाधित हो गया बताते चले कि कारखाना के वीआरएस 2 एवं 1, एमटीएस शॉप, बीएसटी शॉप, डीपीएस शॉप सहित अन्य स्वास्पो में मूसलाधार बारिश की वजह से जलमग्न हो गया और कार्यरत रेल कर्मचारी विवश दिखे l वही कारखाना का जर्जर सेट होने की वजह से बरसात सिर छुपाने की ही जगह नहीं मिली और बाध्य होकर रेल कर्मचारी भीग भीग कर काम करते देखे l वही रेल कर्मचारियों ने बताया कि सेठ की ऊपरी हिस्सा जर्जर होने की वजह से बारिश होने की वजह से पूरे कारखाना में जल मग्न हो गया हैl उन्होंने बताया कि इस दौरान हम सभी रेल कर्मचारी शॉप में पानी आ जाने की वजह से दूसरा जगह जाना पड़ा l

Exit mobile version