India Prime News

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 03 गोल्ड और 02 सिल्वर लेकर जी०डी०मदर इंटरनेशनल स्कूल ओवरऑल चैंपियन बनी

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 03 गोल्ड और 02 सिल्वर लेकर जी०डी०मदर इंटरनेशनल स्कूल ओवरऑल चैंपियन बनी

अंतर-विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत स्थानीय जी०डी०मदर इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उद्घघाटन विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार एवं जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने किया।पारितोषिक वितरण तिरहुत शारिरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० शक्तिवान सिंह, डॉ० बिरेन्द्र कुमार यादव एवं अमरेश कुमार, बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विनय शंकर द्वारा किया गया।

 

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है –
बालिका वर्ग के अंडर -14 के फाइनल मैच में जी०डी०मदर स्कूल ने सेक्रेट हर्ट स्कूल को 18-02 से हराया।

अंडर -17 बालिका के फाइनल मैच में सेक्रेट हर्ट ने जी०डी०मदर स्कूल को 04-02 से हराया।

अंडर-19 के फाइनल मैच में जी०डी०मदर स्कूल ने सेक्रेट हर्ट स्कूल को 08-02 से हराया।

वही बालक वर्ग के अंडर-14 में जी०डी०मदर स्कूल ने सेक्रेट हर्ट स्कूल को 10-06 से हराया।

बालक वर्ग के अंडर-17 फाइनल मैच में संत जेवियर स्कूल ने मुखर्जी सेमिनरी को 13-09 से हराया।

 

बालक वर्ग के अंडर-19 फाइनल मैच में संत जेवियर स्कूल ने जी०डी०मदर स्कूल को 10-04 हराया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शम्स तबरेज, शशांक, मनीष, आदित्य, गौरव,आदि रहे।
बालमुकुंद सिंह, आदित्य , मनोज पांडेय एवं कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे।

Exit mobile version