India Prime News

बिजली का तार गिरा सड़क पर 

बिजली का तार गिरा सड़क पर 

छपरा,(बिहार):सड़क पर गिरा बिजली का 11 हज़ार वोल्ट का तार, कोई हताहत नहीं।मौके पर गुजर रहे थे अमनौर के अंचल अधिकारी का फोन भी नहीं उठाये बिजली कर्मचारी जेई।बरसात के दिनों बिजली विभाग कही भी अलर्ट नजर नहीं आ रहा है इसका जीता जागता स्वरूप आज अमनौर भेल्दी रोड पर देखने को मिला पैंट्स स्कूल के बगल में पीपल के पेड़ से डाल टूटने के दरमियान बिजली का 11 000 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया।संजोग यह रहा कि पेंट्स स्कूल के बच्चे अपने क्लास में चले गए थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता थावहीं एस एच 104 सड़क पर बिजली के पोल गिरने से आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया।मौके पर गुजर रहे थे अमनौर के अंचल अधिकारी को लोगों ने गाड़ी रुकवा कर इस बात से अवगत कराया तो उनके द्वारा भी मोबाइल से बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया गया लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी उनका फोन नहीं उठाए । इस पर अमनौर अंचल अधिकारी ने भी रोष व्यक्त किया।बिजली विभाग द्वारा समय पर बिल ले लेने के बाद भी बहुत से तारों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। जो कि अभी बरसात का समय है और अभी भी पेड़ से सटकर जो तार गए हैं उसमें बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है बिजली विभाग के विद्युत कर्मियों द्वारा कहा गया कि लगभग तीन दिन तक लाइन नहीं आएगा। लोगों द्वारा सांसद टोल फ्री नंबर पर बात कर इस घटना के बारे में भी अवगत कराया गया।

Exit mobile version