India Prime News

बिहार यात्रा के अंतिम चरण में भागलपुर पहुंचे एनडीए नेता सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र जी कुशवाह

 

 

भागलपूर बिहार यात्रा के अंतिम चरण में भागलपुर पहुंचे एनडीए नेता सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र जी कुशवाह ने बताया कि अब देश का मूड One Nation One Election की तरफ जा रहा है।

 

 

बिहार का मूड एक बार फिर 2025 में एनडीए की तरफ जा रहा है। और मेरा भी मूड एनडीए की सरकार की तरफ ही है।

 

तेजस्वी के “बहनी मैय्या” योजना पर कुशवाह जी बोले कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मायने नहीं बनता।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version