India Prime News

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम का मधुबनी में हम पार्टी ने फूल माला से किया स्वागत 

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम का मधुबनी में हम पार्टी ने फूल माला से किया स्वागत 

भूमि से बेदखल प्रचाधारियों की समस्या सहित आठ सूत्री मांग युक्त सौंपा ज्ञापन 

मधुबनी,(बिहार):विहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति के माननीय मंत्री जनक राम मधुबनी जिले के दो दिवसीय दौरे पर थे।जिला अतिथि गृह में माननीय मंत्री जनक राम को हम पार्टी ,सेक्युलर , जिला अध्यक्ष विमला कुमारी के नेतृत्व में बारिष्ठ अधिवक्ता मिश्रीलाल यादव व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पाग डोक्टा और फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।वहीं जिले के बिस्फी ,बेनीपट्टी सहित विभिन्न प्रखंडों से आए प्रचाधारियो के हस्ताक्षर युक्त आठ सूत्री मांग युक्त ज्ञापन माननीय मंत्री जी को सौंपा ।जिसमें बिस्फी प्रखंड के बिस्फी हाट ,मुसहरी ,जानीपुर , बलहा ,जगवन , धजबा इत्यादि के अनुसूचित जाति के भूमिहीन बासगीत प्रचाधारियों को भूमि पर कब्जा नहीं मिलने सहित आठ सूत्री लिखित शिकायत युक्त ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मंत्री जी से लिखित शिकायत करते हुए बासगीत प्रचाधारियों ने कहा है कि पर्चा 1987 में मिला लेकिन अबतक दखल दिहानी नहीं करवाया गया।इसके लिए डीएम,बीडीओ, सीओ और थाना का चक्कर काट काट कर थक चुके हैं ,बाबजूद पर्चा वाली भूमि पर दखल दिहानी आज तक नहीं मिला । प्रचाधारियों के शिकायत के बाद माननीय मंत्री जनक राम ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा व बिस्फी और बेनीपट्टी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को फोन कर प्रचाधारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया।माननीय मंत्री जनक राम ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति ,जनजाति के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा । इनके विकास में बाधा बर्दास्त नहीं किया जाएगा । इसकेलिए राज्य के सभी डीएम, एसपी को लिखित रूप से सरकार की ओर से सूचना भेजा गया है।

Exit mobile version