India Prime News

बीपीएससी अभ्यर्थी पर हुए लाठी चार्ज पर आरवाईए ने निकाला प्रतिरोध मार्च

 

 

बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू करने, विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने, मुकदमे करने, तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग नहीं मानने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आरवाईए-आइसा ने समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान गोलंबर से कलेक्ट्रेट होते हुए पुरानी बस स्टैंड तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज व संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया।

 

 

सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज किया गया तथा उन पर मुकदमे दर्ज किए गए यह निंदनीय है कई छात्रों को जेल भी भेजा गया है।

 

 

भाजपा जदयू की सरकार छात्रों पर किए गए मुकदमे जल्द वापस ले परीक्षा की तिथि आगे बढ़े तथा जिन छात्रों को जेल भेजा गया है उन्हें बिना शर्त रिहा करें। सरकार छात्र आंदोलन को लगातार दमन कर रही है छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है या बिहार सरकार की तानाशाही है और छात्र समुदाय इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा

 

 

बिहार में लगातार पेपर लिखो रहे हैं पेपर माफियाओं को बिहार सरकार पकड़ नहीं पा रही है और छात्र जब उसके खिलाफ बोल रहे हैं सही से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं तो उल्टा छात्रों के ऊपर ही लाठियां चटकाई जा रही है यह लोकतंत्र विरोधी सरकार की कार्यनीति है। छात्र लगातार कह रहे हैं कि तकनीकी दिक्कत नहीं वेबसाइट में सर्वर डाउन रहा जिसकी वजह से छात्र फॉर्म नहीं भर पाए लेकिन आयोग इस बात से लगातार इनकार कर रहा है और तिथि बढ़ाने को राजी नहीं है सर्वर डाउन होने से छात्रों को वाकई बहुत परेशानी हुई है और आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

 

 

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि बिहार में नौजवानों को नौकरी की बजे लाठिया मिल रही है। लंबे समय से बिहार की सत्ता पर काबिज भाजपा-जदयू की सरकार ने नौजवानों के साथ हमेशा अन्याय किया है आज भी नौजवान जब अपने हक हुकुम की आवाज उठा रहे हैं पेपर माफियाओं के खिलाफ बोल रहे हैं प्रदर्शन कर रहे हैं बीएससी की अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो छात्र-युवाओं को डंडों से मारा जा रहा है।

 

प्रतिवाद मार्च में आरवाईए नेता तनजय प्रकाश, नवीन कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, गौरव कुमार गनपत कुमार, विक्रम कुमार, बिट्टू कुमार, आइसा नेता नीतीश कुमार, मो फैयाज, सोनू कुमार, विवेक सिंह, अभिषेक कुमार, आयुष राज, रोहित कुमार, रवि कुमार, मोनू कुमार व भाकपा-माले उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा पासवान सहित

 

समस्तीपुर से रामरूप राय की रिपोर्ट

Exit mobile version