India Prime News

भाकपा-माले व ऐक्टू ने जलाई मजदूर-गरीब विरोधी बजट की प्रति

भाकपा-माले व ऐक्टू ने जलाई मजदूर-गरीब विरोधी बजट की प्रति

निर्माण मजदूर के स्वास्थ्य भत्ता एवं असंगठित मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा की हो गारंटी

शुभम कुमार/भागलपुर:बिहार विधानसभा में पेश किए बजट 2025 – 26 को संघर्षरत तबकों के मांगों की अनदेखी करने वाला और मजदूर-गरीब विरोधी, जनविरोधी व दिशाहीन बताते हुए भाकपा-माले ने तीन दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत गुरुवार को स्थानीय तिलकामांझी चौक पर विरोध प्रदर्शन कर बजट की प्रति जलाई। बजट में निर्माण मजदूरों की स्वास्थ्य भत्ता और असंगठित मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा से आक्रोशित मजदूरों ने नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आगामी चुनाव में सबक सिखाने की घोषणा की।

कार्यक्रम का नेतृत्व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा एवं भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने की।निर्माण मजदूरों के लिए 10 हजार रुपए वार्षिक स्वास्थ्य भत्ता, असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों के लिए सामान्य व दुर्घटना मृत्यु मुआवजा क्रमशः 2 लाख एवं 4 लाख रुपए करने आदि की मांग करते हुए दोनों नेतृत्वकारियों ने मौके पर कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार मजदूर-गरीब विरोधी है। मेहनतकशों की लोकप्रिय मांगों को दरकिनार कर दिया गया है। शहरी मजदूरों के रोजगार गारंटी के सवाल सिरे से खारिज कर दिया गया है। निर्माण मजदूरों की वार्षिक स्वास्थ्य भत्ता और असंगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के बजट में कोई प्रावधान नहीं है।दोनों नेतृत्वकारियों ने कहा कि महंगाई से राहत के सवाल पर बजट चुप है। 200 यूनिट फ्री बिजली, बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी, महिलाओं को 3000/- रु. सहायता राशि देने, गरीबों के वास-आवास, पक्का मकान आदि सवाल गायब है। आशा, रसोईया आदि स्कीम वर्करों एवं स्वास्थ्य-सफाई कर्मियों की मजदुरी वृद्धि, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्स – ठेका – मानदेय कर्मियों का नियमितीकरण के सवाल को नकार दिया गया है। कुल मिला कर बजट में सिर्फ धनाढ्यों, साधन-सम्पन्न लोगों के हित को ही ध्यान में रखा गया है। इससे अमीरी – गरीबी की खाई और अधिक बढ़ेगी। इसमें आबादी के बड़े हिस्से मेहनत-मजदूरी करने वालों को हाशिए पर डाल दिया गया है।कार्यक्रम में एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा, भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, तिलकामांझी ब्रांच सचिव अमर कुमार, नगर कमिटी सदस्य अमित गुप्ता, *बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन* के बबलू यादव, प्रदीप यादव, तिरंजन पासवान, श्रीकांत सिंह, पिंटू पोद्दार, मो. सलाम, जगन्नाथ मिस्त्री, गोपाल राम, मुकेश यादव, बादल पासवान, कुंदन तांती, राजेंद्र साह, मंटू मंडल, आजाद सिंह, चमकलाल मंडल, गुलशन कुमार यादव, सूरज कुमार राम, दिनेश पोद्दार, मनी पंडित, कारु मिस्त्री *असंगठित कामगार महासंघ* के मकुन दास, सोनू कुमार, राजेश कुमार तांती, टुनटुन पंडित, मनोज कुमार सिंह, मनी यादव, धीरज कुमार, पंकज कुमार, महेश्वरी यादव, शंकर पोद्दार, संजय यादव, वकील दास, दयानन्द सिंह, विष्णुदेव राय, सौरव यादव, बुधन पासवान, अजय यादव आदि शामिल हुए।

Exit mobile version