India Prime News

भागलपुर नगर निगम कार्यालय के आईटी सेल ऑफिस में भीषण आग लग गई

भागलपुर नगर निगम कार्यालय के आईटी सेल ऑफिस में भीषण आग लग गई. आग लगने से नगर निगम कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

 

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है. आग लगने से कमरे में लगे ऐसी ब्लास्ट हो गया और कार्यालय के कई कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि सूचना के बाद नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे और जांच किया जा रहा है कि कितना का क्षति हुआ है।

 

 

इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के उपनगर आयुक्त अमित सौहेल ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही है और आज रविवार का दिन था सभी ड्राइवर अपने-अपने गाड़ी की सफाई कर रहा था

 

 

अचानक से धुआं निकलता देख यहां के कर्मचारियों के द्वारा हम लोगों को सूचना दिया गया हम लोग मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं।

 

 

इस पूरे मामले पर एक बड़ी बात भी सामने आ रही है कि आज रविवार होने के बाद कार्यालय क्यों खुला था ठंड के मौसम में एसी क्यों चल रहा था? आपको बता दें कि चार महीना पूर्व भी नगर निगम परिसर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version