India Prime News

भागलपुर फेमिना द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क विशाल कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर का आयोजन

 

भागलपुर: मंगलवार को 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि बिहार की शान भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल,जो कि विगत 20 वर्षों से विकलांग मुक्त बिहार हेतु अपनी सेवाएं लगातार पटना में पहाड़ी स्तिथ अस्पताल में दे रहा है, उनके सौजन्य से ये विशाल कृत्रिम उपकरण शिविर का निःशुल्क आयोजन हैं

 

इस शिविर में सभी लाभार्थी को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट हाथ एवं पैर के उपकरण प्रदान किए जाएंगे जिनके द्वारा सभी विकलांग अपना सभी कार्य चलने, खाने इत्यादि को बड़े ही आसानी से कर पाएंगे

 

 

इस शिविर को पहली बार भागलपुर की धरती पर किसी महिला संघठन ने लगाने का निर्णय लिया है और इस कार्यक्रम के आयोजन में फेमिना क्लब की पूरी टीम अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल, सचिव लायन रेखा डोकानिया,कोषाध्यक्ष लायन उमा डालूंका अपने संयोजक टीम लायन मीनू रामूका, प्रीति डीडवानिया ,आशा तुलश्यान एवं मधु जैन के कुशल नेतृत्व में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर लाभुकों का रजिस्ट्रेशन कर रही हैं. अभी तक 40 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसमे लाभार्थी का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ उनके परिचारक का मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है

 

समाज के कई लोग इस नेक कार्य हेतु अपना आर्थिक सहयोग दे रहे हैं जो पूरी तरह से भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल को दान स्वरुप दिया जाएगा जिससे आगे भी सेवा चलती रहे

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version