भागलपुर: रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क में तीन दिवसीय 11 वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 संपन्न हुआ ! भागलपुर के कला केंद्र में रंग महोत्सव 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा मनाया गया !
जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति हुई! अपसंस्कृति के खिलाफ रंग कर्म, लोक कला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित 11वीं प्रस्तुति थी!
भागलपुर रंग महोत्सव के आयोजक मंडल के द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक , एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर भागलपुर रंग महोत्सव के सदस्यों के अलावे विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शन गण उपस्थित थे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर