India Prime News

 भागलपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए खादी भंडार के प्रांगण में विशेष बैठक का आयोजन

 

 

22 दिसंबर को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भागलपुर आगमन को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम 4 बजे सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के खादी भंडार के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने की, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के अध्यक्षों की भागीदारी रही।

 

बैठक में संरक्षक जनसंसद अजीत कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अफरोज आलम ने बताया कि यह बैठक तेजस्वी यादव के संवाद सम्मेलन की तैयारी के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा, “हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।”

 

 

राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नट बिहार मंडल ने बताया कि सभी राजद कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे और भागलपुर में होने वाली गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र से सभी 28 वार्ड के राजद अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।नट बिहारी मंडल ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा 2025 के चुनाव में राजद की सरकार बनाई जाएगी और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का संकल्प लिया गया है।

इस बैठक में उठे मुद्दों में आगामी विधानसभा 2025 चुनाव पर चर्चा भी शामिल थी, जिसमें नेताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को दोहराया। इस प्रकार, राजद ने आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए अपनी रणनीति को स्पष्ट किया और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया।

 

इस बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव राष्ट्रपति यादव चंद्रशेखर शाह सुशील सिंह विनोद कुमार विशाल मोदी बंगाली मंडल टिंकू कुमार सहित इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे

Exit mobile version