India Prime News

भारतमाला पथ परियोजना से संबंधित सभी रैयतो को यथशीघ्र एलपीसी निर्गत करने का निर्देश

पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना (ढाका)अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी निशा ग्रेवाल ने भारतमाला परियोजना एवं इन्डो-नेपाल सीमा पथ परियोजना के निर्माण से संबंधित कार्यों के प्रगति की स्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों में अंचलाधिकारी चिरैया और ढाका को को कई आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

 

उन्होंने भारतमाला पथ परियोजना से संबंधित सभी रैयतो को यथशीघ्र एलपीसी निर्गत करने का निर्देश दिया।ताकि सभी रैयतो के जमीन का मुआवजा का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके।त्रुटि रहित एलपीसी के निराकरण के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया।भारतमाला परियोजना के निदेशक को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में यदि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो शीघ्र अवगत कराएं ताकि उसका निराकरण कम से कम समय मे किया जा सके एवं उनके स्तर से होने वाले कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

 

 

इंडो-नेपाल सीमा पथ परियोजना के कनीय अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।वही बनकटवा अंचलाधिकारी से इंडो-नेपाल सीमा पथ परियोजना से संबंधित रैयतों के एलपीसी जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेजे जाने की जानकारी मांगी गई।साथ हीं भुगतान किए गए रैयतों की जानकारी मांगी गई।शेष रैयतों का भुगतान कराने के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर उनका शीघ्र भुगतान करा कर उसकी सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।वहीं इंडो-नेपाल पथ परियोजना प्रबंधक को बनकटवा एवं घोड़ासहन प्रखंड में कार्य शीघ्र समाप्त करने और ढाका प्रखंड में कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version