India Prime News

मद्य निषेद्य के विरूद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मद्य निषेद्य के विरूद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवगछिया थानांतर्गत हाईवा ट्रक से कुल-2102.76 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

शुभम कुमार/भागलपुर:पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलायी जा रही अभियान के क्रम में देर रात्रि मद्य निषेध इकाई बिहार, पटना से सुचना मिली कि हाईवा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर झारखंड से लेकर भागलपुर होते हुए मधेपुरा की ओर जाने वाला है। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में नवगछिया थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया जीरो माईल के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई हाईवा ट्रक रजि० नं0-JH09BA9827 के तलाशी के दौरान ट्रक में डाला में गिट्टी से छिपाकर रखा हुआ कुल-234 कार्टून ROYAL CROWN BLUE WORLD कम्पनी के कुल मात्रा-2102.76 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही वाहन चालक 1. विजय राउत पे०-बिरजू राउत सा०-गमहरिया हाट थाना-रामगढ़ जिला-दुमका (झारखंड) 2. खलासी मो० हजला पे०-मो० मुर्शीद सा०-असोता महगामा थाना-महगामा जिला-गोड्डा को गिरफ्तार किया गया.उक्त गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अन्य शराब माफियों के सबंध में जानकारी दी गई है। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-50/25 दिनांक-13.02.25 धारा-30 (ए) / 32 (ii) मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि० के तहत् अंकित कर अभियुक्त 1. विजय राउत 2. मो0 हजला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है एवं कांड में संलिप्त अन्य शराब माफियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Exit mobile version