India Prime News

मधुबनी में कोसी के रौद्र रूप का कहर कल से लगातार जारी

मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के कोसी के पेट में बसे बासीपट्टी और गढ़गांव पंचायत के गांव में कोसी के रौद्र रूप का कहर कल से लगातार जारी है। कोसी में आई भीषण बाढ़ की चपेट में हजारों की आबादी प्रभावित हुई है । सैकड़ो लोगों के घर कोसी के बाढ़ में डूब गए हैं और लोग किसी तरह से अपने जान बचाकर घर छोड़कर बांध पर शरण लिए हुए हैं । दर्जनों जगह पर कम्युनिटी किचन की जिला प्रशासनिक के द्वारा व्यवस्था की गई है

 

वहीं जिला प्रशासन ने भी अपने रेस्क्यू टीम चला रखा है जो बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लगी हुई है !

 

डीएम अरविंद कुमार वर्मा अधिकारियों के साथ क्षेत्र में दौड़ा के करते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कम्युनिटी किचन चलाई जा रही है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही पॉलिथीन सीट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं हर तरीके से अधिकारियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है कहीं से भी किसी भी प्रकार की लोगों को कठिनाई होगी उसे पर ध्यान दिया जाएगा।

 

Exit mobile version