India Prime News

मधुबनी में भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा,ब्राउन शुगर,विदेशी मुद्राओं के साथ SSB के हत्थे चढ़े 06 तस्कर

मधुबनी में भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा ,ब्राउन शुगर, विदेशी मुद्राओं के साथ SSB के हत्थे चढ़े 06 तस्कर

आलोक/मधुबनी,(बिहार):मधुबनी में भारत नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा ,ब्राउन शुगर, विदेशी मुद्राओं के साथ SSB के हत्थे चढ़े 06 तस्कर।यह कार्यबाई SSB की 48वीं वाहिनी के द्वारा किया गया । आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए लगातार SSB की कार्यवाही भारत नेपाल सीमा पर तेज हो गई है । SSB जवानों ने जयनगर में भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सफलता मिली । गुप्त सूचना पर बेतौन्हा एवं कमला से गठित टीम विवेक ओझा उप-कमांडेंट/48वीं वाहिनी के द्वारा की गयी। भारत-नेपाल बार्डर से 1.7 कि॰ मी० भारतीय क्षेत्र में देवेन्द्र कुमार यादव (उम्र-33) गाँव- छार्रापट्टी, वार्ड न॰-04कमलाबारी , जयनगर, जिला- मधुबनी को उसके निजी घर में अवैध रूप से रखे हुए प्रतिबंधित सामान ब्राउन शुगर-52ग्राम, भारतीय मुद्रा- रु॰ 5110/-, नेपाली मुद्रा-रु॰ 95410/- ,जाली भारतीय मुद्रा- रु॰7800/-, सयुंकत अरब अमीरात- 30 दीरहम, स्कोर्पियो गाड़ी-01,टाटा इंडिगो मँज-01,मोटरसाईकिल -02 , मोबाइल-23 नग के साथ 05 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । इस कार्यवाही में स्थानीय पुलिस जयनगर को भी सम्मलित किया गया था ।

गिरफ्तार किए गए 05 अन्य तस्कररों में

01) मोहमद नवी हुसैन (उम्र-25) सपुत्र- कलाम हुसैन , गाँव- भेलवाटोल, जयनगर,
02) मोहमद वसीम (उम्र-30) सपुत्र- मोहमद मस्ताकिम, गाँव- भेलवाटोल, जयनगर,
03) संतोष कुमार शर्मा (उम्र-25) सपुत्र- नन्द किशोर ठाकुर , गाँव- धौलीटोल, वार्ड न॰-02 ,कमलबारी, जयनगर,जिला मधुबनी ।
04) संतोष कुमार यादव (उम्र-35) सपुत्र- नागेश्वर यादव , गाँव- सुखचैना , वार्ड न॰-15 , पुलिस स्टेशन- मादार , जिला- सिराह (नेपाल)।
05) काशी साह (उम्र-36) सपुत्र- भरत साह , गाँव- गोल बाज़ार , वार्ड न॰-07 , पुलिस स्टेशन +जिला- सिराह (नेपाल)।
जब्त किए गए सामान सभी को जयनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।

Exit mobile version