India Prime News

महापौर व उप महापौर ने पी सी सी सड़क व आर सी सी नाला के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

महापौर व उप महापौर ने पी सी सी सड़क व आर सी सी नाला के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

विवेक कुमार/भागलपुर नगर निगम भागलपुर के नाथनगर वार्ड संख्या 11 में 25 लाख की योजना से पी सी सी सड़क व आर सी सी नाला के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास महापौर दो वसुंधरा लाल एवं उप महापौर डॉक्टर सलाहुद्दीन हसन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल को निर्देश दिया कि शेष वार्डों में 25 लाख की योजना से होने वाले कार्यों का भी जल्द से जल्द शिलान्यास किया जाए और जहां कार्य पूर्ण हो गया है वहां उद्घाटन कराई जाए। कार्यक्रम के दौरान उप महापौर डॉ सलाउद्दीन हसन, वार्ड संख्या 11 के पार्षद सविता देवी, पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, दीपक शर्मा, योजना शाखा प्रभारी, कनीय अभियंता, संवेदक, स्थानीय लोग आदि मौजूद थे।

Exit mobile version