मूल्य आधारित शिक्षा से ही छात्रों का कल्याण
विवेक कुमार/नाथनगर:सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में दिनांक 12.1.2025 रविवार को सीबीएसई द्वारा प्रायोजित इन हाउस प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के अवसर पर उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र ,डॉ संजीव कुमार झा, अजय कुमार एवं गौतम भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षक डॉक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि आज के दौर में छात्रों में नैतिकता , बड़ों का सम्मान, संवेदनशीलता ,दया, क्षमा, परोपकार, त्याग ,समर्पण इत्यादि सद्गुणों काअभाव दिख रहाहै । अतः वर्तमान समय में मूल्य परक शिक्षा के बिना शिक्षा का कोई महत्व नहीं है। उत्तरदायित्व, शांति, ईमानदारी, सच्चाई, सहयोग, सम्मान इत्यादि मूल्य परक शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । अपने नाम का प्रथम अक्षर से भी मूल्य परक शब्द बन सकते हैं। अतः छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु मूल्य परक शिक्षा ही आवश्यक है।आज के दौर में बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते है । बड़ों के प्रति एवं माता-पिता के प्रति आदर का भाव घटते जा रहा है जिसके कारण बच्चों में अहंकार, निर्भयता, परायापन ,एकाकीपन एवं सामंजस्य का भाव का अभाव दिख रहा है। बच्चों के मन में बड़ों के प्रति आदर, सम्मान ,सहानुभूति, प्रेम, सामंजस इन सब सद्गुणों का विकास मूल्य परख शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। केवल शिक्षा प्रदान करना ही पर्याप्त नहीं है । आज के दौर में मूल्य परक शिक्षा के बिना समाज या देश किसी का भी कल्याण नहीं हो सकता है। नैतिक शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज का अभिन्न अंग बन सकते हैं। बड़ों को प्रणाम करना, उचित अनुचित का ज्ञान तथा सभी सद्गुणों के विकास के लिए सामान्य शिक्षा का कोई महत्व नहीं है। मौके पर अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि मूल्य या नैतिकता शिक्षा की आत्मा है। उत्तरदायित्व, शांति, ईमानदारी ,सच्चाई, सहयोग और सम्मान ही मूल्य परक शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। इससे ही छात्रों के साथ समाज का भी कल्याण हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार एवं पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पर्चन करके स्वामी विवेकानंद की जयंती भी मनाई गई मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगनी पुष्कर कुमार झा एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।