India Prime News

मोतिहारी के हरसिद्धि कोबेया के एलपीजी बोटलिंग प्लांट में हुआ मॉक ड्रील का आयोजन

 

मोतिहारी के हरसिद्धि कोबेया में एचपीसीएल के चम्पारण एलपीजी बोटलिंग प्लांट हरसिद्धि कोबेया में मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।जिसकी विभागीय जानकारी पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी को दी गई थी। इसको लेकर राज्य के एनडीआरएफ 9 बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बैनर तले दो दिवसीय मॉक ड्रिल के अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

जिसमे चम्पारण एलपीजी बोटलिंग प्लांट हरसिद्धि कोबेया,मैचुअल एड सुगौली एचपीसीएल बायो फ्यूल्स और आईओसीएल टर्मिनल मोतिहारी,फायर सर्विस अरेराज,हरसिद्धि थानाध्यक्ष और पीएचसी हरसिद्धि शामिल रहे।मॉक ड्रील में प्लांट के अंदर गैस टैंकर में लीकेज पाकर सुरक्षा गार्ड ने तुरन्त इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते हीं प्लांट मैनेजर अर्जुन सिंह ने अपने नेतृत्व में तुरन्त इमरजेंसी सायरन बजवा कर प्लांट के फायर एंड सेफ्टी टीम के साथ टैंकर के गैस रिसाव पर काबू पाने के प्रयास में लग गए।साथ हीं स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर राजीव कुमार को कंट्रोल के लिए सूचना दी गई।सूचना पर इंस्पेक्टर श्री कुमार ने अपने एनडीआरएफ टीम के साथ पहुंच कर तुरन्त स्थिति को काबू में करने में जुट गए और बहुत हीं कम समय में स्थिति पर काबू पा लिया।एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट बिहार जोन के रणधीर सिंह ने बताया कि इस तरह मॉक ड्रील इसलिए कराया जाता है कि कभी भी ऐसी आपातकालीन स्थिति के उत्पन्न होने पर उस पर कम से कम समय मे काबू पाया जा सके।मॉक ड्रील में सिटी अरुण कुमार,सिटी अमीर खुसरो खान सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

Exit mobile version