India Prime News

मोहिउद्दीन नगर बाजार में सनकी कुत्ता ने आधा दर्जन लोगों को काटा, दो की हालत है नाजुक

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र में कुता और गीदड़ ने काटकर हड़कंप मचा दिया है। इससे आधा दर्जन लोग इस पागल कुत्ते को काटने का शिकार हो चूका है।

 

 

हालांकि इस घटना के संदर्भ में बताया गया है कि सीएचसी मोहिउद्दीन नगर के प्रांगण में सबसे कुत्ता ने हरैल निवासी विजय महतो को काटा और सनकी कुत्ता मोहिउद्दीन नगर बाजार में मुकेश महतो पुत्री आशिली कुमारी राजा पासवान के पुत्र राजवीर कुमार,रवि कुमार के पुत्र अश्विन कुमार बैजनाथ पासवान के पुत्री आंचल कुमारी नगीना मल्लिक के पुत्र अरुण मल्लिक एवं भदैया निवासी हरिकांत चौधरी को गीदड़ काट लिया है।

सभी जख्मी को सीएचसी मोहिउद्दीन में इलाज कराया गया है. जिसमें विजय महतो और आशिली कुमारी का हालत नाजुक बना हुआ है. जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद मौके पर उपस्थित डॉ सुखराज ने बेहतर इलाज कर सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है

Exit mobile version