India Prime News

रमजान:पांच वर्षीय हुमैरा का पहला रोज़ा

पांच वर्षीय हुमैरा का पहला रोज़ा

रमजान का पवित्र पाक माह शुरु होने के साथ हुमैरा ने रोजा शुरू किया 

Oplus_131072

रांची (झारखंड):रविवार से रमज़ान का रोज़ा शुरू हो गया है। रोज़े को लेकर महिला-पुरुष के साथ छोटे बच्चे भी इबादत के रंग में रंग गए हैं! राजधानी के समाज सेवी और पठान तंज़ीम के उपाध्यक्ष वसीम खान की पांच वर्षीय नन्ही बेटी हुमैरा वसीम ने भी अपना पहला रोज़ा रखा! उसने रोज़ा रखने के साथ घर के बड़ों के साथ नमाज़ पढ़ी और ज़िक्र व तस्बीह की पाबंदी की। दुआ इफ्तार में उसने मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ मांगी। मज़ेदार बात यह रही की नन्ही हुमैरा ने इफ्तार तैयार करने में अपनी माँ का हाथ भी बंटाया।

Exit mobile version