India Prime News

राजद के पूर्व विधायक ने रेलवे स्टेशन को विकसित करने लिए रेल मंत्रालय को लिखा ख़त

मधुबनी जिला के झंझारपुर लौकहा रेल लाइन में बड़हरा हाल्ट को स्टेशन बनाने की मांग पहले से ही चल रहा है, इसकी मांग मेरे बिहार विधान सभा सदस्य रहते हुए 2011वे12 विधान सभा में सरकार से सवाल किया गया था। जिस के बाद केंद्र सरकार के पास भेजा गया था, इस हाल्ट के पास 60 एकर से अधिक जमीन है, यह स्टेशन में प्रिवर्तित करने की सारी अहर्ता रखता है ।

इस हाल्ट के नजदीक एक रेलवे गुमटी की आवश्यकता है क्योंकि यह सड़क मिथलांचल की धरोहर बलिराजगढ़ से मद्नेश्वर स्थान को जोड़ती है। इसी सड़क में त्रिवेणी संगम है, इस हाल्ट के नजदीक एक सब्जी मंडी है। जो यहां के किसानों की आय का मुख्य साधन है। वहीँ राजद के पूर्व विधायक उमाकांत यादव ने केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रालय से इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए मांग किया है। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी हस्ताक्षर करवा कर रेलवे विभाग और मंत्रालय को भेजा है।

Exit mobile version