India Prime News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राकेश सिन्हा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला

जमशेदपुर

पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राकेश सिन्हा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए संथाल परगना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हो रहे घुसपैठ और धर्मांतरण के लिए ईसाई मिशनरियों को जिम्मेदार ठहराया है. इसके लिए उन्होंने झामुमो को आड़े हाथ लिया.

 

 

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का काम घुसपैठ रोकना है मगर यदि घुसपैठिये यहां के जल- जंगल और जमीन के साथ आदिवासियों के धार्मिक स्थलों पर कब्जा कर रहे हैं तो इसके लिए राज्य सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बांगलादेशी घुसपैठ से बड़ा मुद्दा ईसाई मिशनरियों द्वारा यहां के जल- जंगल और जमीन के साथ आदिवासी समुदाय का बड़े पैमाने पर हो रहा धर्मांतरण का मुद्दा होगा. श्री सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बनवासी कल्याण केंद्र कभी भी धर्मांतरण का समर्थन नहीं करता है. संघ हमेशा राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय भावना से प्रेरित समाज की वकालत करता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में जिस तरह से झारखंड में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई है उससे ऐसा लगने लगा है कि झारखंड में बदलाव होना निश्चित है. उन्होंने झारखंड के आदिवासियों की दुर्दशा के लिए वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Exit mobile version